CRIME
रिटायर्ड फौजी के घर से दो हथियार व कारतूस जब्त
लाइसेंस एक्सपायर होने की वजह से पुलिस ने की कार्रवाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के सिविल लाइन मोहल्ला से एक राइफल और एक बंदूक बरामद किया। दोनों का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है और लाइसेंस धारक की उम्र भी 70 वर्ष से अधिक है। जिसकी वजह से बरामद हथियार को अवैध करार देते हुए थाने में जमा करा लिया गया है।








मंगलवार को इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि सिविल लाइन निवासी भगवती सिंह के पुत्र अक्षयवर सिंह और ध्रुव सिंह रिटायर्ड फौजी है। जिनके घर से एक राइफल और दो नाली बंदूक बरामद की गई। साथ ही 9 कारतूस भी बरामद हुए। दोनों हथियार लाइसेंसी थे, लेकिन उनका लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।




