राहुल गांधी के जन्मदिन पर एनएसयूआई ने किया खाद्य सामग्री का वितरण




न्यूज विजन | बक्सर
सोमवार को एनएसयूआई द्वारा राहुल गाँधी के जन्मदिन पर जिला सचिव दीपक राय के नेतृत्व में शहर के मलीन बस्तीयो में छोटे बच्चों के बीच खाद्य सामग्री व आम का जूस का वितरण कर मनाया गया। इस अवसर पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक अनुराग त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी इस अंधेरे समय में प्रकाश की किरण हैं। जो एक विकसित, सुरक्षित और शांतिप्रिय भारत का सपना देखते हैं। उनके निस्वार्थ संघर्ष, समावेशिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, उनके प्रगतिशील विचार और गरीबों के लिए उनके समर्पण को सलाम है। कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार, विशाल खरवार, मोनू चौबे, रिंकू गिरी, विक्की आर्या, सुनील कुमार, कारण रजक, टोनी राय, रामप्रतिक चौबे, टिंकू गिरी, अमित कुमार, अखिलेश राय, छोटू पाठक, नेहाल मंसूरी, विक्की आर्य, शराफत हुसैन , प्रेम राज, अभिषेक, दीपक, दीपांशु , अभय, आदित्या, टोनी, रुद्रा, विवेक, गोरे लाल, एनएसयूआई के काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

