राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैंक प्रबंधको के साथ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने की बैठक
न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पटना के निर्देशानुसार 14 सितम्बर को आयोजित होनेवाले आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी हेतु अवर न्यायाधीश -सह- सचिव, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार, नेहा दयाल द्वारा प्रतिदिन सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है। इस परिपेक्ष्य में गुरुवार को जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों, श्रम विभाग, बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ अपने प्रकोष्ठ में एक बैठक की। जिसमें लगभग दो हजार मामलों के निपटारे सुलह-समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करवाने का लक्ष्य रखा गया है l
बैठक में उन्होंने कहा कि सभी न्यायालय से आए हुए सुलहनिए वादों की सूची के आधार पर बनाए गए दोनों पक्षकारों के नोटिस को सभी थानाध्यक्षों को दिया जाएगा। इस नोटिस के माध्यम से वें निजी तौर पर इन सभी नोटिस को पक्षकारों तक पहुंचने का काम करें। साथ ही पक्षकारों तक पहुंचने वाले व्यक्ति को न्यायालय में आकर अपने वाद को सुलह करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्हें यह बताएं कि आपके जिले में एक ऐसी अदालत भी है जिसमें बिना किसी फीस के, वकील के आपके अपने मुकदमों का निपटारा आपसी सुलह के आधार पर हो सकता है। लोक अदालत की कार्य प्रणाली के बारे में भी विशेष रूप से चर्चा की गई बैंकों मे लंबित सर्टिफिकेट केस, बिजली विभाग के बहुत से मामले जो सुलह-समझौते के आधार पर निष्पादन हो सकते हैं वो न्यायालय में लंबित है इनके पछकारों को नोटिस के माध्यम से सूचित कर उन्होंने उन्हें विशेष रूप से आने हेतु कहा। मौके पर कार्यालय कर्मी दीपेश कुमार, सुमित कुमार एवं मनोज कुमार रवानी समेत अन्य मौजूद रहें i