राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस पर रोटरी क्लब द्वारा आयोजित किया गया रक्तदान शिविर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी बक्सर द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी भवन में रोटरी अध्यक्ष मनीष पांडेय की अध्यक्षता में सुबह 10:30 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 24 लोगों ने रक्तदान किया।








सचिव मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि रोटरी बक्सर द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर लगाकर लोगों में रक्तदान हेतु जागरूकता भी फैलाई जाती है। जैसा कि हम सभी को पता है कि एक अक्टूबर को राष्ट्रीय रक्तदान दिवस मनाया जाता है। वही इस मौके पर कुल 24 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान कर मानवता को समर्पित किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रोटरी अध्यक्ष मनीष पांडेय, सचिव मनोज वर्मा, दीपक अग्रवाल, सौरभ तिवारी, राजेश केसरी, सुमित मानसिंहका, साहिल, प्रिंस, रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, श्रवण तिवारी, एस. एम. साहिल, रक्तवीर प्रियेश कुमार तथा रेडक्रॉस के सभी टेक्नीशियन का सहयोग मिला।




