राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत तीन वर्षीय श्रेयांस के दिल का हुआ इलाज




न्यूज विजन। बक्सर
सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत आर.बी.एस. की टीम के सदस्य, डा. ज्ञान प्रकाश सिंह, डा. आशुतोष पाण्डेय और अग्निवेश कुमार सिंह नगर क्षेत्र के शिक्षक कालोनी के आँगनबाड़ी केन्द्र पर पहुँचे और बच्चो का स्वास्थ्य जाँच किए। इस दौरान केंद्र में श्रेयांश सिंह जिसकी उम्र 2 वर्ष 10 माह जिसके पिता का नाम श्रीराम सिंह माता रानी कुमारी इनके बच्चे के दिल में छेद था यह बच्चा बहुत परेशान रहता था। जिसके पश्चात चिकित्सको की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड द्वारा आर.बी.एस.के. कार्ड का बनाकर एम्स पटना रेफर कर दिए। जहां से जाँच के बाद, बच्चे और उसके माता- पिता को सरकारी खर्च से बैंग्लोर भेजा भेजा गया और वहाँ इस बच्चे का आपरेशन किया गया। शनिवार को बच्चे के पूर्णतः स्वास्थ्य होकर लौटने के पश्चात पुनः टीम श्रेयांश के घर पहुंच उसका जांच की जहां बच्चा बिल्कुल स्वास्थ्य पाया गया। डा.ज्ञानप्रकाश ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है इसके अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष से बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच किया जाता है और कोई भी जन्म दोष, कमियाँ, बिमारियाँ एव विकासात्मक देरी जैसी समस्या मिलती है तो मुफ्त ईलाज भी किया जाता है। वही उन्होंने बताया कि इसके अलावा एक और बच्चा सदर प्रखंड के छोटका नुआंव गांव से भेजा गया था। जिसका भी सफल ऑपरेशन हो चुका है और एक हफ्ते बाद वापस लौटेगा।

