किला मैदान में फ्रीडम मानसून कप का भव्य आयोजन, गहमर टीम बनी विजेता




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में रविवार को फ्रीडम मानसून कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।









कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल नवानगर के निदेशक दीपक यादव, स्थायी सशक्त समिति के इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह तथा वार्ड 21 के पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और युवाओं को खेलकूद में सक्रिय भागीदारी करने की प्रेरणा दी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गहमर बनाम दहीवर के बीच खेला गया, जिसमें गहमर की टीम ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि बनारसी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।






विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ 15,000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, वहीं उपविजेता टीम को उपविजेता ट्रॉफी के साथ 7,500 रुपये नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विजेता टीम के कोच को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के मुख्य प्रायोजक गंगा इलेक्ट्रिक बक्सर और बक्सर स्पोर्ट्स मुनीब चौक रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। पूरे दिन चले इस प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे और हर चौके-छक्के पर तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे।

