सोन नहर किनारे बाईपास रोड में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोन नहर किनारे कुल 243 अतिक्रमित भूखंडों की पहचान कर जिला प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाने का पूर्व में विभिन्न समाचार पत्रों एवं सोशल मिडिया के माध्यम से प्रसारित करने के पश्चात शनिवार को अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई। दिन के करीब 12 बजे सदर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य के नेतृत्व में, नगर थाना अध्यक्ष संजय सिन्हा एवं सिचाई विभाग और नगर परिषद के पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल एवं जेसीबी के साथ नहर के किनारे बाईपास रोड पहुंचे और काराकाट के लगे शेड, अस्थायी झोपड़ियों को उखाड़ने की प्रक्रिया आरम्भ हुयी।






अधिकारियों की टीम को देखते ही नहर किनारे झोपड़ी, टीन का शेड लगाकर घर बनाने वालों और दुकानदारों को माजरा समझने में तनिक देर नहीं लगा। और नहर किनारे वर्षों से बसे लोग झोपड़ी और शेडनुमा घरों से खुद सामान निकालने लगे। हालांकि, प्रशासन वहां रहने वाले लोगों को सामान निकालने का भी समय दे रहा था। लेकिन दर्जनों अस्थाई कब्जे पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया गया। इस दौरान कुछ लोगाें का सामान भी नुकसान हुआ। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने अवैध कब्जेधारियों को नहर किनारे दोबारा किसी भी तरह का निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि दोबारा अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लगभग तीन घंटे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चली।

प्रशासन की कार्रवाई से अवैध कब्जेधारियों के बीच हड़कंप मचा रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन काे किसी भी तरह का विरोध नहीं झेलना पड़ा। सदर सीओ ने कहा कि सोन नहर अवर प्रमंडल की जमीन पर किये गये कब्जे को हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।

