OTHERS

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिले के खिलाडी गया को हुए रवाना 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बुधवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार खेल कार्यक्रम 2023-24 के निर्देशन में गया में राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी अंडर 14/17/19 (बालक) खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित किया गया है। जिसमें राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता की टीम को गया के लिए पोशाक देकर रवाना किया गया।

 

 

जिले के चयनित खिलाड़ी अन्डर-14 नितेश कुमार, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार, राहुल कुमार, अंकिता गुप्ता, सन्नी राज, मुकेश कुमार, हर्ष कुमार, अनुप कुमार, सूरज पासवान, अनुराग सिंह, सत्यम कुमार चौबे है।  वही अन्डर-17 समरजीत, परम सिंह, मिथलेश कुमार, गांगुली रावत, गल्लु, शिवजीत कुमारर, बंधन कुमार, ओमकार राय, अमन कुमार सिंह, मुकुन्द शेखर सिंह, मंजीत कुमार, सुजीत कुमार वर्मा शामिल है। इसके साथ ही अन्डर 19 रोहित कुमार, जसवंत सिंह, रोहित राय, शम्भु शरण पाठक, अनुराग सिंह, मिलन कुमार, वकार खान, ऋषभ राय, शिवम राय, अकाश कुमार शामिल है।  टीम प्रभारी के रूप में मनु ओझा को बनाया गया है।

 

मौके पर शशांक सिंह, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा सभी खिलाडियों एवं टीम प्रभारी को शुभकामानाएँ के साथ भेजा गया। इस दौरान चंदन कुमार, मदन राम कार्यालय कर्मी तथा अभिषेक कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, संजय सिंह शारीरिक शिक्षक व अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button