राजपुर में ग्राम संगठन भवन का हुआ उद्घाटन, प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप 1160 समूह की दीदियाँ होंगी लाभान्वित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बृहस्पतिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति में राजपुर प्रखंड के राजपुर पंचायत अनिल कुमार सिंह द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित ग्राम संगठन भवन (जीविका भवन) का उद्घाटन किया गया। जिसकी प्राक्कलित राशि 16.60 लाख है। ग्राम संगठन भवन अंतर्गत 01 मीटिंग हॉल, 01 कार्यालय कक्ष के साथ शौचालय का निर्माण कराया गया है। जीविका दीदियों को पेयजल हेतु समर्सिबल की भी व्यवस्था की गई है।








उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायत राजपुर में मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम संगठन भवन का निर्माण किया गया है। जो कि राज्य सरकार जीविका दीदियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास हेतु संकल्पित है। इस भवन का निर्माण ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को गति देने का एक प्रमाण पत्र है। जिले के सभी प्रखंडों में जीविका भवन का निर्माण किये जाने का लक्ष्य है। प्रखंड इटाढ़ी, सिमरी एवं नावानगर में जीविका भवन जीविका दीदियों को हस्तगत कर दिया गया है। डुमराँव, ब्रह्मपुर एवं चक्की में जीविका भवन कार्यरत है। केसठ, चौगाई, चौसा एवं चक्की में जीविका भवन हेतु भूमि चिन्हित किया जा रहा है।
मनरेगा योजना के निर्मित इस भवन का उपयोग कर जीविका दीदियों के द्वारा निम्न गतिविधियों के लिए संचालित किया जायेगा। समूह/ग्राम संगठन के बैठकों का संचालन करना, रिकार्ड/अभिलेख को सुरक्षित स्थान पर संधारित करना, स्वामित्व की भावना से विकसित करना, आर्थिक एवं गरीबी उन्मूलन हेतु बैठक कर कार्य योजना इत्यादि तैयार करना, सामूहिक एकता को मजबूत करना एवं आर्थिक कल्याण के लिए काम करना है। मनरेगा अंतर्गत निर्मित इस भवन का उपयोग पंचायत की जीविका से जुड़ गरीब महिलाएं उपयोग कर अपने एवं अपने आस-पास के महिलाओं के आर्थिक उत्थान के केन्द्र बिन्दु के रूप में कार्य कर सकेंगी। ग्राम संगठन भवन मे आठ ग्राम संगठन माह में अपने बैठकों का तिथि निर्धारण कर बैठक कर सकेंगी। ग्राम संगठन भवन से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप 1160 समूह की दीदियाँ लाभान्वित होगी।




