राजपुर थाना क्षेत्र में हथियार का भय दिखा अपराधियो ने शिक्षक से लूटे 65 हजार




न्यूज विजन । बक्सर
मंगलवार को जिले के राजपुर थाना अंतर्गत कुसुरुपा गांव के समीप हथियारबंद अपराधियों ने शिक्षक से 65 हजार रुपए लूट लिया। पीड़ित ने घटना की सूचना राजपुर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव के शिक्षक नईम अंसारी सरेंजा स्थित बैंक से पैसे की निकासी कर घर जा रहे थे। इसी बीच कुसुरुपा गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर शिक्षक से 65 हजार रुपए लूट लिए। लूट के बाद अपराधी फरार हो गए। शिक्षक ने घटना की सूचना राजपुर पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस शिक्षक से मिली जानकारी के आधार पर अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर प्रयास कर रही है। राजपुर थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर प्रयास किया जा रहा है।









