राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा मनोहरपुर नहर में मिला अज्ञात वृद्ध का शव, पुलिस कर रही है पहचान की कोशिश




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तियरा- मनोहरपुर नहर में शुक्रवार की सुबह एक वृद्ध का शव मिला। जिदकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह तियरा- मनोहरपुर मार्ग पर नहर में सुबह टहलने गए ग्रामीणों ने नहर में एक शव देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पहचान का प्रयास किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा पहचान के लिए सुरक्षित रख दिया है। पुलिस ने मृतक के पहचान को लेकर सोशल मीडिया पर भी फोटो शेयर किया है।








राजपुर थानाध्यक्ष राजेश मालकर ने बताया कि मृतक के पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है। शव तीन से चार दिन पुराना हो सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर जानकारी मिल सकती है।

