OTHERS

रश्मि मैटरनिटी एंड सर्जिकल क्लिनिक का पूर्व विधायिका ने किया उद्घाटन 

अपने जन्मभूमि के लोगो की सेवा के लिए बक्सर में अपनी क्लिनिक आरम्भ कर रही हूँ - डॉ रश्मि 

न्यूज़ विज़न ।  बक्सर 

शहर के ज्योति प्रकाश चौक कोइरपुरवा काली मंदिर के समीप शुक्रवार को रश्मि मैटरनिटी एंड सर्जिकल क्लिनिक का उद्घाटन पूर्व सदर विधायिका सह राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा मंजू प्रकाश ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा की डॉ धरती के भगवान होते है लेकिन कुछ लोग अच्छे चिकित्सक होने के बावजूद पैसे भूख में इस पेशा को बदनाम कर देते है। लेकिन डॉ रश्मि  सेवा भाव से जुड़ अपने जन्मभूमि के लोगो की सेवा करने के उद्देश्य से पटना पीएमसीच, दिल्ली गंगाराम जैसे अस्पताल की नौकरी छोड़ बक्सर में अपना क्लिनिक आरम्भ किया है।

 

अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉ पार्थ सारथी कुमार पूर्व वरीय चिकित्सक हिन्दू राव अस्पताल नई दिंल्ली एवं एम्स ने बताया की  वर्तमान में ओपीडी की सेवा आरम्भ कर रहे है। लेकिन परिस्थितियों के अनुसार अस्पताल में सभी सेवाएं उपलब्ध रहेगा। वही उन्होंने कहा की असहाय और गरीब मरीजों के लिए एक दिन हमदोनो के द्वारा फी ओपीडी की सुविधा उपलब्ध रहेगा। डॉ रश्मि रानी ने कहा की अपनी जन्मभूमि पर महिला चिकित्स्कों की भरी कमी को देखते हुए यहाँ के लोगो की सेवा के लिए पटना, दिल्ली छोड़ बक्सर में अपना क्लिनिक आरम्भ कर रही हूँ।

उद्घाटन के मौके पर धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सुनील कुमार सिंह, मंजूबाला, कंचन कुमरी, डॉ कंचन, राज सिंह, बबन सिंह, अशोक कुमार सिंह, हिटलर कुशवाहा, बासुदेव सिंह, जितेंद्र सिंह, सुदामा सिंह, जयराम सिंह, मदन सिंह, जनार्दन सिंह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button