रथ पर सवार भगवान विश्वकर्मा की निकली भव्य शोभा यात्रा
लोहार कल्याण समिति द्वारा रामरेखा घाट बड़ी मठिया में भगवान विश्वकर्मा का किया गया पूजन




न्यूज़ विजन । बक्सर
जिला मुख्यालय स्थित लोहार कल्याण समिति के तत्वाधान में रामरेखा घाट स्थित बड़ी मठिया परिसर में सृजन के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधानपूर्वक जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शर्मा की अगुवाई में किया गया तथा संचालन जिला महासचिव सुदर्शन प्रसाद शर्मा ने किया पूजा अर्चना उपासक शेष शर्मा के द्वारा किया गया।
समिति द्वारा विश्वकर्मा पूजा के पश्चात सोमवार को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को रथ पर सवार कर नगर भ्रमण कराया गया। जिसका शुभारंभ सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने किया साथ में समाजसेवी मिथिलेश पाठक उपस्थित रहे। रथ यात्रा के दौरान हाथी, घोड़ा, ऊंट, चार पहिया वाहन सहित बाइक से हजारों की संख्या में भक्तगण गाजे बाजे के साथ भगवान विश्वकर्मा की जयकारा लगाते हुए पैदल पी पी रोड, शहीद ए आजम भगत सिंह पार्क, मेन रोड, सिंडीकेट गोलंबर, पुनः बाईपास रोड, ज्योति प्रकाश चौक, नई बाजार होते हुए रामरेखा घाट विश्वकर्मा मंदिर पर पहुंच शोभा यात्रा संपन्न किया गया। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा ठंडा पेयजल, शरबत की व्यवस्था की गई थी। उक्त सभी कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा एवं डॉक्टर सुरेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राजेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, कालिदास शर्मा के आलोक में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजदेव शर्मा दिलीप शर्मा, सरोज कुमार शर्मा, अवधेश शर्मा, अशोक शर्मा, अधिवक्ता गोपाल जी शर्मा, गोविंद शर्मा, भुसावल शर्मा, राजकुमार शर्मा, अवध बिहारी शर्मा, प्रेम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, मिश्रीलाल शर्मा, अमन शर्मा, मंगल शर्मा, महेंद्र शर्मा, हरिशंकर शर्मा आदि लोग शामिल रहे।









