OTHERS
युवा लोजपा रामबिलास के जिलाध्यक्ष ने डीएम को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा




न्यूज विजन। बक्सर
युवा लोक जनशक्ति पार्टी रामबिलास के जिलाध्यक्ष ओम जी मिश्रा ने जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल से मिलकर जिले के ज्वलंत चार मुद्दे को लेकर मांग पत्र सौंपा। ओम जी ने बताया की सदर प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव में गंगा नदी में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। यथाशीघ्र मुआवजे की राशि का भुगतान किया जाय। गंगा के खतरनाक घाटों को चिन्हित कर एन डीआरएफ और गोताखोर की व्यवस्था करवाई जाए। बाढ़ के दौरान गंगा के तटीय इलाकों में बसे लोगो को सुरक्षा की व्यवस्था किया जाय एवं किसानों को खेतो में बुआई के लिए नहरों में पानी की व्यवस्था करवाई जाए। मांग पत्र सौंपने के दौरान प्रधान महासचिव प्रहलाद मिश्रा, उर्जेश राय व संदीप पाण्डेय मौजूद रहे। युवा नेताओं की मांगों को देखते हुए डीएम ने यथाशीघ्र निदान का आश्वासन दिए।

