युवक ने वीर कुंवर सिंह सेतु से गंगा में लगाई छलांग, शव ढूंढने का प्रयास जारी
पुल से युवक की बाइक बरामद कर पुलिस ने परिजनों को किया सूचित




न्यूज विजन। बक्सर
रविवार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीर कुंवर सिंह सेतु पर एक युवक के गंगा नदी में छलांग लगा आत्महत्या कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया। मौके से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है, जिसके आधार पर युवक की पहचान कर परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हालंकि परिजनो ने प्रशासन पर देरी से खोजबीन का आरोप भी लगाया है।








घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को एक युवक अपनी बाइक से वीर कुंवर सिंह सेतु पर पहुंचा। जहां उसने बाइक से उतरकर उसे किनारे खड़ा किया और अचानक गंगा नदी में छलांग लगा दी। आस-पास मौजूद कुछ लोगों ने जब युवक को छलांग लगाते देखा तो तुरंत शोर मचाया और बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक कोई वहां तक पहुंच पाता, तब तक युवक नदी में कूद चुका था। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
घटना की सूचना पर नगर थाना और औद्योगिक थाना की पुलिस पहुंच जांच में जुटी हुई ही। नगर थाना अध्यक्ष संजय सिन्हा ने बताया की घटनास्थल से एक बाइक बरामद की है, जिसके नंबर और अन्य दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान की गई। युवक का नाम अंकित कुमार 18 वर्ष बताया गया है, जो इटाढी थाना क्षेत्र के लोहंदी गांव का रहने वाला है और उसके पिता का नाम डॉ मनु कुशवाहा है। परिजनों के अनुसार अंकित छात्र था और पढ़ाई कर रहा था। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।



पुलिस द्वारा युवक की खोजबीन के लिए गोताखोरों को गंगा नदी में उतारा गया है। गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस का कहना है कि जब तक युवक का पता नहीं चलता, तलाश जारी रहेगी। देर शाम तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी थी।

