यात्री जीप पलटी वृद्ध महिला की मौत एक की हालत गंभीर
धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत कथराई गांव के समीप हुई घटना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत कथराई बसही मुख्य पथ पर जय मंगला के समीप यात्रियों से भरी जीप पलट जाने से उसमे सवार 60 वर्षीय अँजोरिया देवी पति चन्द्रमा सिंह की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि भागमनी कुंवर पति गिरिजा पांडेय बुरी तरह से घायल हो गयी है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।











घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सवारी जीप प्रतिदिन वासुदेवपुर टोला से कोचस जाती है। मंगलवार के दिन भी कथराई गांव निवासी अंजोरिया देवी अपनी बेटी के पास किसी काम से जा रही थी। भागमनी कुंवर जिउतिया पर्व को लेकर बाजार करने के लिए जा रही थी। जैसे ही जीप कथराई गांव से बाहर हुई तब तक इसके आगे एक दूसरी गाड़ी जा रही थी। जिसे देख चालक ने गाड़ी को तेज रफ्तार कर आगे जाने का प्रयास किया। जिसमें गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे चाट में पलट गई। घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि जीप फिल्मी अंदाज में पलटी मारते हुए लगभग तीन बार पलट कर पुनः खेत में जाकर खड़ी हो गई। जिस घटना में अंजोरिया देवी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि भागमनी कुंवर पति गिरिजा पांडेय जीप के नीचे दब गई थी। घटना के बाद रोड पर अफरा तफरी का माहौल बन गया था। आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर घायल महिला को बाहर निकाल कर निजी क्लीनिक में दिखाने के बाद इसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेंज दिया। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे धनसोई थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

