सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सड़क पर उतरे मुख्य पार्षद और कार्यपालक अधिकारी
इटाढ़ी नगर पंचायत को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प, ग्रामीणों से सहयोग की अपील




न्यूज विजन | बक्सर
नगर पंचायत, इटाढ़ी को स्वच्छ बनाने के लिए रविवार को सफाई एक्सप्रेस अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व मुख्य पार्षद संजय पाठक कर रहे थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना था। सफाई अभियान के दौरान नमक रोटी खाएंगे, इटाढ़ी को स्वच्छ बनाएंगे और हम सब ने ठाना है इटाढ़ी को स्वच्छ बनाना है के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा। मुख्य पार्षद ने सड़क पर झाड़ू लगा कर अभियान का शुरुआत किया।
अभियान में मुख्य पार्षद संजय पाठक, उप मुख्य पार्षद सुनील कुशवाहा, कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार, उपेंद्र ओझा, मुनिराम चौहान, राजू ठाकुर, पार्षद विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सर्वजीत कुमार, सभी सफाई सुपरवाइजरों ने खुद से झाड़ू उठाकर सड़कों की सफाई की। उन्हें सफाई करते देख आस पास के लोग भी सफाई एक्सप्रेस अभियान में जुड़कर सफाई कार्य में हाथ बंटाया। मुख्य पार्षद पाठक ने कहा कि सभी लोगाें के सहयोग से ही इटाढ़ी को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकेगा। यह सही है कि हम सबों को इटाढ़ी की जनता ने वोट देकर बहुत बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। हम अपने जिम्मेवारियों का शत-प्रतिशत निर्वहन करेंगे।
इटाढ़ी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आप सबों का सहयोग जरूरी है। मुख्य पार्षद की बातों को सुन मौके पर मौजूद इटाढ़ी पंचायत के लोगों ने स्वच्छता अभियान के उद्देश्य को पूरा करने के लिए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। अभियान के तहत घंटों इटाढ़ी की मुख्य सड़कों की सफाई की गई। अभियान में शामिल होने वाले सभी लोग उत्साहित दिखे।

