म्यांमार के व्यवसायी से ठगी कर चार करोड़ हड़पने के साथ जान मारने की दी धमकी, एफआईआर दर्ज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
म्यांमार के व्यवसायी द्वारा बक्सर सत्यदेवगंज निवासी आकाश साह ने चार करोड़ रूपये ठगी कर हड़पने का प्रयास के साथ जान मारने की धमकी दिए जाने का मामला सोमवार को नगर थाना में दर्ज हुआ है। जिसके पश्चात नगर थाना पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है।











इस सम्बन्ध में नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में म्यांमार यंगोन टाउनशिप निवासी कुल प्रसाद बागले के पुत्र नवराज वाग्ले ने कहा है कि मैं विग्नेश ब्रदर कंपनी लिमिटेड का कर्मचारी हूं। मेरी कंपनी द्वारा लौंग, सुपारी, काली मिर्च इत्यादि वस्तुओं का भारत तथा अन्य कई देशों में बिक्री किया जाता है। मेरी कंपनी द्वारा ढाई करोड़ रूपया का सुपारी दिल्ली के रहने वाले व्यापारी पंकज कुमार को बिक्री किया गया जिसका पैसा पंकज कुमार द्वारा मुझे नगद दिया गया है। क्योंकि कंपनी द्वारा भारत में खरीद बिक्री के पैसों के लेनदेन की जिम्मेदारी मुझे दी गई है।
बक्सर नगर थाना क्षेत्र सत्यदेव गंज निवासी हरेराम साह के पुत्र आकाश शाह से भी पिछले वर्ष कई वर्षों से मेरा व्यापार होता है। पंकज कुमार द्वारा मिला हुआ ढाई करोड रुपए खाते में डाल देने के भरोसा पर हरेराम शाह ने मुझसे ले लिया कि हम कहा कि आपका म्यांमार वाले खाते में डाल दिया हूं एवं मुझे नकली प्रमाण मोबाईल पर भेज दिए। किंतु खाते में राशि क्रेडिट नहीं होने पर मैंने हरेराम शाह को फोन किया एवं कहा कि खाते में पैसा नहीं आया है तो उन्होंने कहा कि पैसा मेरे खाते में रिफंड हो गया है। आप अपना सिंगापुर वाला खाता नंबर दीजिए उसी में डाल देता हूं। मैं अपना सिंगापुर वाला खाता नंबर दिया कहा कि आप मेरे डेढ़ करोड़ रूपया और पंकज कुमार से लेकर पूरा 4 करोड़ मेरे खाते में डाल दीजिए। हरेराम साह एवं आकाश साहू ने पंकज कुमार से मेरा और डेढ़ करोड़ रुपए ले लिया एवं फर्जी प्रमाण पत्र मेरे मोबाइल पर भेज दिया। किंतु पैसा क्रेडिट नहीं हुआ तब मुझे एहसास हो गया कि विश्वास में मैं ठगी का शिकार हो गया। मेरा 4 करोड़ रुपया हड़पने के बाद आकाश शाह एवं हरेराम साह मेरा फोन उठाना बंद कर दिया। तब हमने किसी तरह संपर्क करने पर वह लोग पैसा लौटाने में टालमटोल करने लगे। तथा बार-बार तगादा करने पर धमकी देने लगे की अपना पैसा भूल जाओ एवं चुपचाप अपने देश भाग जाओ अन्यथा जान से हाथ धोना पड़ेगा। हरेराम साह के भगिना सुनील शाह एवं आकाश शाह द्वारा हमेशा मुझे धमकी मिलती रहती है कि तुम अपने देश भाग जाओ अन्यथा मर्डर तय है। मैं विदेशी नागरिक हूं तथा भारत में मेरा कोई सहारा नहीं है। एक दिन आकाश साह मुझे फोन करके अपने घर बुलाया तो मैं इस उम्मीद से मैं गया कि शायद कुछ पैसा मिल जाएगा। किंतु वहां पूर्व से मौजूद सुनील साह, आकाश साह एवं दो अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की गई एवं सुनील शाह ने कहा कि जितना जल्दी हो सके यहां से अपने देश भाग जाओ। इस घटना के बाद अब मुझे पैसा निकालने के लिए थाने में एफआईआर दर्ज करवाना पड़ा।
इस सम्बन्ध में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया की म्यांमार निवासी नवराज वाग्ले द्वारा सत्यदेवगंज एक एक व्यवसायी के खिलाफ चार करोड़ हड़पने और मारपीट करने का आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

