मौसी के साथ दशहरा का मेला घूमने जा रही बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत
परिजनों पर टुटा दुखों का पहाड़, पूर्व में बच्ची के पिता का भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी
न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के कड़सर गांव के समीप एन एच पर मौसी के साथ दशहरा मेला देखने आयी सात वर्षीय बच्ची का सड़क दुर्घटना में हुई मौत हो गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया वही घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है।
घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत गरहिया गांव के स्व. झूलन सिंह की सात वर्षीय पुत्री सपना कुमारी अपने ननिहाल भोजपुर जिले के अगियाँव बाजार थाना के बीरपुरा गांव स्थित अपने मामा के घर आई थी जो अपनी मौसियों के साथ दशहरा का मेला देखने कड़सर के लिए निकली, इसी दौरान कड़सर गांव के पास फोरलेन पर सड़क पार करने के समय अज्ञात वहां की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची सोनवर्षा ओपी पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया। वही परिजनों ने बताया कि मृतका के पिता झूलन सिंह की मौत भी कुछ दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में ही हो गई थी जिसके बाद उसकी मां पारिवारिक कलह से अपने बाल बच्चों के साथ मायके में ही रहकर गुजर बसर करती है। इस सड़क दुर्घटना के बाद सुहाग और कोख उजड़ने के बाद सपना की मां फूल कुमारी देवी पर दुखो का पहाड़ टूट गया और रो रोकर बुरा हाल हुआ है। सोनवर्षा ओपी प्रभारी ने बताया की सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी है , जिसे पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है वही घटना की जाँच किया जा रहा है।