बकरीद पर्व को लेकर एसडीओ ने किया शांति समिति की बैठक




न्यूज विजन । बक्सर
जिले में बकरीद पर्व को लेकर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एसडीओ ने बताया कि शहर के अलावा गांवो में भी बकरीद के मद्देनजर चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट व प्रयाप्त मात्रा में पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। जो शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे तमाम विवाद और गांवों के आसपास निगरानी होगी विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण के लिए असामाजिक तत्व के मन में भय व्याप्त करने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया है। बैठक में एसडीपीओ गोरख राम, पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ मनोज यादव, रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी के अलावा अंचल निरीक्षक मुकेश कुमार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय, धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, यातायात निरीक्षक अंगद सिंह, नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

