मोहर्रम और ताजिया जुलूस को लेकर डीएम व एसपी ने किया शांति समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज विजन। बक्सर
शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी मनीष कुमार की अध्यक्षता में मुहर्रम से संबंधित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान शांति समिति के सदस्यों ने अपने अपने विचार जिला पदाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष रखा। डीएम ने कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को ताजिया के निर्धारित जुलूस के मार्ग का निरीक्षण करने एवं मानक के अनुरूप लूज एवं नीचे लटके हुए तारों का मरम्मती कराने का निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमरांव को जुलूस के मार्ग में पर्याप्त साफ-सफाई एवं लाइटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। वही उन्होंने कहा कि पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की पर्याप्त संख्या में प्रतिनियुक्ति की जाएगी। एसपी ने कहा कि उक्त अवसर पर निकलने वाले सभी जुलूस को अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य होगा। साथ ही सभी जुलूस के साथ पर्याप्त संख्या में फोर्स की प्रतिनियुक्ति की जाएगी एवं सभी जुलूस का वीडियोग्राफी की जाएगी। बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी, नप अध्यक्षा कमरून निशा व शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।

