CRIME

मोबाईल इस्तेमाल करने से परिजनों ने रोका तो किशोरी ने कर ली ख़ुदकुशी, पिता पुत्र ने मिलकर लगाया था शव को ठिकाना

साढ़े सात माह बाद गिरफ्तार हुए पिता पुत्र, एसपी ने किया खुलासा 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

मोबाइल से बातचीत करने के लिए परिजनों द्वारा रोक लगाए जाने के बाद किशोरी ने फांसी लगाकर कर ली थी आत्महत्या जिसके बाद पिता और पुत्र ने शव को ठिकाना लगाने के उद्देश्य से नेहरू नगर स्थित मृत नहर किनारे  लपेट कर फेंक दिया था। जिसको लेकर पिछले 7 माह से किशोरी की पहचान करने और हत्या को लेकर अनुसंधान कर रही थी। जिसका गुरुवार को खुलासा खुलासा हुआ।

 

गुरुवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए बताया की बीते 19 जनवरी नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित दिव्यलोक चिकित्सालय के सामने नहर चाट में 1 अज्ञात किशोरी का शव बरामद हुआ था। इस संबंध में बक्सर नगर थाना कांड सं0-45/24 दर्ज कर एसपी के द्वारा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठन कर कांड का उद्भेदन हेतु निर्देशित किया गया। जिसके बाद गठित टीम के द्वारा तकनीकी एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में उक्त कांड में मृतिका के पिता एवं भाई का संलिप्तता प्रकाश में आई। जिसके उपरांत 7 अगस्त को भोजपुर जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर शुभांकरणगंज गांव के मृतिका के पिता रमेश यादव उर्फ कल्लू यादव एवं भाई करण कुमार जो वर्तमान में जासो में किराया पर रहते है गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ क्रम में उक्त कांड में अपना संलिप्तता स्वीकार किया है। और बताया है की हम लोगों ने उसे मोबाईल का इस्तेमाल करने से रोका था जिसके बाद उसने ख़ुदकुशी कर लिया था।  जिसे हमलोग घबराकर शव को ठिकाना लगाने के उद्देश्य से मृत नहर किनारे रात के अँधेरे में लेकर फेंक दिया था।

केस के अनुसंधान के दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में सदर एसडीपीओ धीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, अपर थानाध्यक्ष संजय विकास त्रिपाठी, सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश सिंह के साथ नगर थाना के सशस्त्र बल और डीआईयू का योगदान रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button