OTHERS

मोदी जी भारत के लोगों की जिंदगी सेट करने में लगे है, इण्डिया गठबंधन के लोग परिवार को सेट करने मशगूल है : मिथिलेश तिवारी 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बुधवार को एनडीए प्रत्याशी आपके द्धार कार्यक्रम के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र के राजपुर विधानसभा के राजपुर मंडल के भरखरा, भलुहा, बारुपुर, राजपुर, पुरैनी, जमौली, देवढीयां, सरगांव, कजरिया, गोधरा, नागपुर, खीरी, कनौली, मांगो डिहरी, बसही, जलहरा, बघेलवां और रवनी के गांव और पंचायतों में जनसंपर्क एवं चौपाल के माध्यम से एनडीए समर्थित तथा भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश कुमार तिवारी ने मतदाताओं से संवाद कर आशीर्वाद लेने का काम किया।

 

 

प्रत्याशी आपके द्वार कार्यक्रम में कार्यकर्ता और मतदाताओं द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल हो एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कहा कि यह चुनाव मजबूत भारत, स्वतंत्र भारत और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का तथा राष्ट्र विरोधी ताकतों को जमीन से खदेड़ने का चुनाव है। भारत की बुद्धिजीवी और बुद्धिमान जनता ने 10 साल पहले ही सुझ बुझ का परिचय देकर मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दिया है। देश आज सुरक्षित हाथों में है, इसलिए  भारत की अस्मिता के आन बान शान के लिए फिर एक बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। इण्डी गठबंधन में जहां लालू यादव अपने पूरे परिवार को सेट करने पर तुले हुए हैं, वही काँग्रेस राहुल गांधी को सेट करने पर आमादा है। और तो और जगदानंद सिंह सुधाकर को सेट कर रहें हैं तो एक तरफ मोदी जी भारत के लोगों की रोजमर्रा की ज़िन्दगी कैसे बेहतर हो इसको सेट करने में दिन रात एक किए हुए हैं।

 

कार्यक्रम में दिनेश सिंह जदयू, विंध्याचल सिंह रालोसपा, विराट राय मंड़ल अध्यक्ष राजपुर, जयप्रकाश राय, प्रभाकर सिंह, कमलेश मिश्रा, अमित राय मुखिया, ओंकार नाथ राय, श्रीमन राय, ठाकुर प्रताप सिंह, सौरभ तिवारी, पूनम रविदास, सुधा गुप्ता, इंदु देवी, हिरामन पासवान, संध्या पांडेय तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button