राष्ट्रीय युवा दिवस के पूर्व संध्या पर फाउंडेशन स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जी जयंती 12 जनवरी के पूर्व संध्या पर फाउंडेशन स्कूल में छात्रों के बीच संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजली की गयी। युवाओं के बीच लोकप्रिय विवेकानंद जी समाज के सुधार के लिए शिक्षा की शक्ति में विश्वास करते थे और चरित्र-निर्माण और मूल्य-आधारित शिक्षा के महत्व पर जोर देते थे। अपने भाषणों और लेखों के माध्यम से उन्होंने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया और भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।








छात्रों ने संगोष्ठी के दौरान सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के मानव हितकारी चिंतन और कर्म कालजयी हैं, वो खुद एक प्रकाश स्तंभ के समान हैं। वे भारतीय संस्कृति और युगीन समस्याओं के समाधान दाता, अध्यात्म और विज्ञान के समन्वयक और आध्यात्मिक सोच के साथ ही दुनिया को वेदों व शास्त्रों का ज्ञान देने वाले महान युगपुरुष थे। फाउंडेशन स्कूल बक्सर के छात्रों ने अपने आदर्श और प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। छात्रों के उद्बोधन के साथ उपप्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण, एकेडमिक एक्सीलेंस हेड एस के दुबे एवं श्री ए के ओझा ने छात्रों को संबोधित किया एवं स्वामी जी के जीवन मूल्यों पर विचार रखे। इस दौरान छात्र अपने आदर्श विवेकानंद जी की तरह पोशाक में नजर आए ।




