मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन 389 परीक्षार्थी अनुपस्थित, डीएम एसपी ने विभिन्न केन्द्रो का किया निरीक्षण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु निरीक्षण किया गया। डीएम द्वारा बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली, पी0सी0 कॉलेज इटाढी रोड़ एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय जासो में निरीक्षण किया गया एवं वहाँ प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया। वही डीएम व एसपी द्वारा प्रत्येक परीक्षा हॉल के अंदर संबंधित केन्द्राधीक्षक को दीवाल घड़ी लगाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।








सुचना जनसम्पर्क पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी तीसरे दिन जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचनानुसार प्रथम पाली द्वितीय भारतीय भाषा में कुल छात्र की संख्या 14765, उपस्थित छात्र की संख्या 14561, अनुपस्थित छात्र की संख्या 204 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य है। इसी प्रकार द्वितीय पाली द्वितीय भारतीय भाषा में कुल छात्र की संख्या 15006, उपस्थित छात्र की संख्या 14821, अनुपस्थित छात्र की संख्या 185 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य है। सभी परीक्षा केंद्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई।




