RELIGION

मौनी अमावस्या पर गंगा घाटों पर स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओ का जनसैलाब

न्यूज़ विज़न। बक्सर

माघ माह का प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं ने बक्सर के रामरेखा घाट पर गंगा में डुबकी लगाई। देर रात से ही श्रद्धालुओं का रेला गंगा तट पर उमड़ पड़ा। पौ फटते ही डुबकी शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने नगर के नाथबाबा घाट, रामरेखा घाट, सुमेश्वर स्थान घाट, बंगला घाट, सती घाट, गोला घाट पर गंगा में डुबकी लगाने के बाद विधि विधान से मां गंगा का पूजन अर्चन कर दीपदान किया।

 

शुक्रवार को अहले सुबह चल रही वर्फीली हवाऔर कंपकंपाती ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं का आस्था भारी दिखी। लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखा। घाटों के अलावा पूरे माघ मेला में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया है। मॉडल थाना चौक पर ट्रैफिक प्रभारी पूरी टीम के साथ मुस्तैद रहे। रामरेखा घाट रोड में बड़ी वाहनों का आवागमन सुबह 10 बजे तक पूरी तरह बाधित रहा। थाना चौक से रामरेखा घाट तक श्रद्धालुओ की भीड़ से सड़क पूरी तरह पटा रहा। वहीं रामरेखा घाट मुख्य गेट पर भी पुलिस बल की तैनाती रही। जबकि घाट किनारे जहां सबसे ज्यादा भीड़ थी। पुलिस बल की आवश्यकता थी एक भी पुलिस के जवान नही दिखे। वही गंगा में मोटर वोट से प्रशासन की टीम गश्त करते दिखे।

ठंड के कारण ठिठुरते रहे लोग

मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने के लिए उमड़े जन सैलाब के बीच ठंढी हवा ने लाखों श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ा दी। मेला क्षेत्र में सड़कों और फुटपाथ पर जमे बड़ी संख्या में लोग ठिठुरते रहे।

कॉस्मेटिक और श्रृंगार की दुकानों पर लगी रही भीड़

मेला में कास्मेटिक और श्रृंगार की दुकानों पर महिला श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही। सिंदूर, टिकुली, बिंदी, चूड़ी, के अलावा अन्य श्रृंगार की समान खरीदने के लिए महिलाओं की जगह जगह भीड़ लगी रही स्थायी दुकानों से ज्यादा ठेला या सड़क किनारे लगे दुकानों पर खरीददारी करती दिखी। वही कास्मेटिक के अलावा पूजा सामग्री और खिलौना के भी अनेकों दुकान लगा हुआ था।

5 बजते हीं सड़को पर हुई भीड़

मौनी अमावस्या मेले में सुबह 5 बजे के बाद सड़को पर काफी भीड़ हो गया इस दौरान लोग रेंगते हुए नजर आए पुलिस चौकी से घाट तक पहुंचने में आधे घंटे से भी अधिक समय लग जा रहा था। वही घाट किनारे रामेश्वरनाथ मंदिर से घाट किनारे दोनो तरफ याचकों की भी भीड़ लगी रही। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।

मौनी अमावस्या के दिन गंगा में स्नान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होंगे, पाप मिटेंगे और मोक्ष की प्राप्ति होगी : लाला बाबा

रामरेखा घाट के पांडा लाला बाबा ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा में स्नान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होंगे, इसके अलावा मौनी अमावस्या का स्नान करने से आपको ‘अमृत की बूंदों’का स्पर्श प्राप्त होगा। पाप मिटेंगे और मोक्ष की प्राप्ति होगी। धार्मिक नगरी बक्सर में मौनी अमावस्या में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। गंगा स्नान को गोपालगंज, छपरा से पहुंचे श्रद्धालुओ ने कहा कि वे विगत 20 वर्षों से हर साल यहां गंगा स्नान को आते हैं। यह सिलसिला पीढ़ी-दर-पीढ़ी-पीढ़ी चली आ रही है। पहले उनके पूर्वज यहां से जलभरी करके कांवर के सहारे गंगाजल लेकर जाते है और अपने शिवाला में बसंत पंचमी के दिन जलाभिषेक किया करते थे। गंगा स्नानार्थियों के आने का सिलसिला देर शाम तक जारी था। गोपालगंज, छपरा, सिवान, मोतिहारी आदि जनपदों के अलावा नेपाल से पहुंचे लोगों ने बताया कि आस्थावनों की पहुंचने का यह सिलसिला सारी रात जारी रहेगा।

जिले में उत्पादित कंबलों की बिक्री को लेकर बुनकरों द्वारा सजायी गयी थी दर्जनों दुकानें

जिले में उत्पादित कंबलों की बिक्री को लेकर बुनकरों को भी इस मेले का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार ठंड पड़ रही है, सो उनमें अच्छी बिक्री होने की आस बंधी हुई है। कंबल विक्रेता बताते हैं की चरखे से कंबल के सूत की कताई की जाती है, उसके बाद हाथों से बिनावट करने में लगभग एक सप्ताह का समय लग जाता है, तब एक कंबल तैयार होता है। यहां के बने कंबल गाजीपुर, बलिया, गोरखपुर समेत राजस्थान और नेपाल के व्यापारी भी ले जाते हैं। फिलहाल, मेले में कंबल चार सौ रुपए से लेकर आठ सौ रुपए तक के भाव में इनके द्वारा बेचा जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button