रेलवे स्टेशन स्थित ऑटो रिक्शा चालक संघ के स्टैंड में प्रोफ़ेसर हृदय नारायण सिंह ने किया ध्वजारोहण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के रेलवे स्टेशन परिसर स्थित शिक्षित बेरोजगार ऑटो रिक्शा चालक संघ के स्टैंड पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं प्रोफ़ेसर हृदय नारायण सिंह ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को देशभक्ति का संदेश दिया।









ध्वजारोहण के पश्चात पूर्व विधायक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि उन वीर शहीदों के बलिदान को याद करने का अवसर है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। मौके पर उप चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील मिश्रा, सलीम अंसारी, सिड्डू मियां, उत्तम सिंह यादव, दीपक सिंह, संतोष कुमार, दीपक गुप्ता, कन्हैया जी, आनंद बाबा, जनार्दन, गुड्डू, महेश कुमार समेत बड़ी संख्या में संघ के सदस्य और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।






कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के नारों से वातावरण गूंज उठा और सभी ने मिलकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ ली। अंत में उपस्थित लोगों को मिठाइयाँ वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।

