OTHERS

मुजफ्फरपुर ने मुगलसराय रेलवे को 28 रनों से पराजित कर दूसरे सेमीफाइनल में पहुंचा

19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 जनवरी को मुजफ्फरपुर और दानापुर रेलवे के बीच खेला जाएगा

न्यूज विज़न। बक्सर
शहर के किला मैदान में चल रहे 19वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन मुजफ्फरपुर ने मुगलसराय रेलवे को 28 रनों से पराजित कर दूसरे सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया। बुधवार को आयोजित मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी कृष्णानंद सिंह उर्फ छोटे सिंह और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर दिलशाद आलम ने संयुक्त रूप से खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर तथा गेंद को बल्ले से हिट करके किया गया। जिसके पश्चात परंपरागत रूप से राष्ट्रगान एवं आतिशबाजी की गई।

 

मैच में टॉस जीत कर मुजफ्फरपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 21 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाया। जिसमें आकाश 42 रन, अशफान खान 23 रन, सुदर्शन और हर्ष ने 20-20 रनों का योगदान किया। मुगलसराय रेलवे की ओर से योगेश और प्रतीक ने दो-दो विकेट तथा पुरुषोत्तम और नवनीत ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। इसके जवाब में मुगलसराय रेलवे की टीम 20 ओवरों में 151 रन ही बना सकी। इस प्रकार मुजफ्फरपुर ने मुगलसराय रेलवे को 28 रनों से पराजित कर दूसरे सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया जहां उसका मुकाबला 16 जनवरी को खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में दानापुर रेलवे से होगा। आज के मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार वार्ड नंबर 5 के पार्षद दीपक सिंह के द्वारा मुजफ्फरपुर के ऑलराउंडर हर्ष को दिया गया।

 

मैच के दौरान आयोजन समिति के सभी सम्मानित सदस्यों के अलावा सेठ छन्नू लाल, अशोक सिंह जदयु जिलाध्यक्ष, संजय सिंह राजनेता, दीना ठाकुर, ऋषिकेश त्रिपाठी, अखिलेश पांडे, इन्द्र प्रताप सिंह, संजय राय, ओम जी यादव, पिंटू सिंहानिया, बबलू बल्ली, झब्बू राय, सोनू राय, नंदू पांडे, राजेश यादव, राजेश कुशवाहा, राम इकबाल सिंह उर्फ मंत्री जी, जयप्रकाश वर्मा इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button