OTHERS

मिशन कायाकल्प के तहत जिले में चार स्वास्थ्य केन्द्रों को पुरस्कार हेतु किया गया चयन

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

राज्य सरकार के द्वारा चलाए गए मिशन कायाकल्प के जिले में चार स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। जिसमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरे जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही सदर अस्पताल, सिमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर को सराहना पुरस्कार प्राप्त हुआ है। सभी स्वास्थ्य केंद्र को सरकार के द्वारा पुरस्कार राशि भी दी गई है।

 

डीएम अंशुल अग्रवाल से मिली जानकारी के मुताबिक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सर, उप विजेता (प्राप्त अंक 85%) के रूप में 1.5 लाख, सदर अस्पताल बक्सर को सराहना पुरस्कार (प्राप्त अंक 82.2%) के रूप में 03 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी को सराहना पुरस्कार (प्राप्त अंक 70.5%) के रूप में 01 लाख एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर को सराहना पुरस्कार (प्राप्त अंक 70.1%) के रूप में 01 लाख दिया जाएगा।

पुरस्कार राशि का 25 प्रतिशत चयनित अस्पतालों के कर्मचारी के बीच नगद प्रोत्साहन राशि के रूप में वितरण किया जाएगा। वहीं शेष बची हुई राशि 75% का उपयोग NQAS तथा कायाकल्प अंतर्गत चिन्हित कमियों को दूर किया जा सकता है। पुरस्कृत राशि से अस्पताल प्रबंधन अपने स्वास्थ्य केंद्र में पानी की समुचित व्यवस्था, फायर सेफ्टी सिस्टम को बनाना, हर्बल गार्डन विकसित करना, रैम्प और रेलिंग, दिव्यांग हेतु पश्चिमी शौचालय, इंटरकॉम, लटके हुए तार को ठीक करने, Cattel Trap, कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड, फर्नीचर पेस्ट कंट्रोल, दरवाजे एवं खिड़कियों के लिए वायर मेस तथा परदे, ग्रीन पार्क विकसित करना, बाहरी और भीतरी दीवारों की पेंटिंग समेत अन्य कार्य  जो संस्थान में कायाकल्प/NQAS चेकलिस्ट द्वारा चिन्हित है कराया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button