मानवाधिकार सामाजिक न्याय एवं साबित खिदमत फाउंडेशन ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम, सभी मतदाता से वोट करने का किया अपील




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर और साबित खिदमत फाउंडेशन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत पैदल मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे दलसागर, पड़री, खैराटी, सेमरी में जोरदार शुरुआत हुआ जागरूकता मार्च में लगभग 500 लोग शामिल हुए।








पैदल मार्च के दौरान “कर अपना स्वाभिमान पूरा तू देश को बचा मर्यादा तो रख लाज रख तू वोट कर बड़े चलो बढ़े चलो” “अशोक को जिंदा कर गांधी सावरकर को जिंदा कर तू वोट कर” । उक्त बातें डॉक्टर दिलशाद आलम ने खैराटी में की। लगभग 100 लोग के बीच उन्होंने कहा की हम सभी को वोट करना चाहिए। ताकि देश और समाज के हित के लिए अच्छा हो। मौके पर हावड़ा नव ज्योति के सदस्य, साबित खिदमत के सदस्य एवं सामाजिक न्याय के सदस्य सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे। पड़री में उन्होंने कहा की ये लोकतंत्र का पर्व है दिशा बदल दशा बदल या रह उसी दशा में तू वोट कर। टू बज्र है तू चोट कर बटन दबा कर तू वोट कर। इस लाइन को बताकर उन्होंने खूब तालियां बटोरी। मौके पर सभी ग्रामीणों ने अभिवादन किया। विदित हो की साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक को कई बार सामाजिक कार्य के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। कार्यक्रम के अंत में बक्सर के पूर्व डीडीसी मोहन प्रसाद के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए नमन किया और 2 मिनट का मौन रखा।




