पिकअप और बाइक की टक्कर, चाचा भतीजा की मौत, सड़क जाम
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी गांव के रहने वाले थे मृतक इटाढ़ी से बाजार कर घर लौट रहे थे, पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा




न्यूज विजन । बक्सर
बक्सर -इटाढ़ी मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की देर शाम पिकअप और बाइक में आमने -सामने टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक सवार चाचा भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण शव लेकर घटनास्थल पर पहुंच सड़क को जाम कर दिया। पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी गांव के दिनेश राम और उनका भतीजा राम विचार राम इटाढ़ी बाइक से गए थे। शनिवार को करीब आठ बजे इटाढ़ी से अपने गांव लौट रहे थे। इटाढ़ी पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार चाचा भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया था। ग्रामीण मृतक के परिवार के लिए मुआवजे को लेकर घटनास्थल पर पहुंच सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची इटाढ़ी थाना पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुट गई है। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इटाढ़ी थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कर परिजनों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

