मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ विभिन्न कार्यक्रम
कार्यालय में केक काटकर मानवाधिकार विषय पर हुआ चर्चा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मानवाधिकार निश्चित रूप से नैतिक अधिकारों का एक आवश्यक गुण साझा करते हैं, अर्थात् उनके वैध अस्तित्व को कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त होने पर सशर्त नहीं माना जाता है। मानवाधिकारों का उद्देश्य हर जगह सभी मनुष्यों पर लागू होना है, भले ही उन्हें हर जगह सभी देशों द्वारा कानूनी मान्यता प्राप्त हो। ये बातें मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय बक्सर इकाई के कार्यालय में डॉक्टर दिलशाद आलम ने संस्था के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा।











ज्ञात हो की जिले में अनेकों सामाजिक कार्यों को अंजाम देने में डॉक्टर दिलशाद एवं उनकी संस्था का अभिन्न योगदान है। जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान कई बार प्राप्त हुआ है। वैसे मानवाधिकार अपने संस्थान को 40 साल से पूरे देश में चला रहा है। बक्सर में इसकी शुरुआत 2022 में हुई। आज पूरे देश में स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। मौके पर सुबह प्रभात फेरी निकाली गई और जूनियर फाउंडेशन स्कूल के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरण की गई। इस दौरान प्राचार्य चुन्नू जी मौजूद रहे।
शाम को चीनी मिल स्थित मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय कार्यालय में केक काटकर और मानवाधिकार पर चर्चा करके स्थापना दिवस मनाया गया। मौके पर आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया गया। आगे की मतदाता जागरूकता की बात की गई। चाइल्ड लेबर रोकने की और महिला सशक्तिकरण की चर्चा भी हुई। उदय के द्वारा संस्था के सम्मान में कहा की डॉक्टर दिलशाद जैसा समाजसेवी होना सबके बस की बात नही। मौके पर संस्थान के नासिर हुसैन, हरेंद्र कुमार, उषा कुमारी, सुनील कुमार, सहित साबित खिदमत फाउंडेशन के मनीष, इम्तियाज, ब्यूटी, अंजली, सोनम, रुकसाना मौजूद रही।

