माउन्ट लिटेरा जी स्कूल में तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, पुरस्कृत हुए बच्चे
खेल से बच्चों में प्रतिस्पर्धा और संघर्ष करने की प्रवृति विकसित होती है : साक्षी सिंह




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी रोड पुलिस लाइन के समीप माउण्ट लिट्रा जी स्कूल में 26 दिसंबर से चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। इस दौरान प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के मनोरंजक और रोमांच से भरे प्रस्तुति ने शिक्षकों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।











शुक्रवार को समापन के दौरान विजयी प्रतिभागियों को मेडल मोवमेंटो और प्रमाण पत्र देकर मैनेजिंग डाइरेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया। वही मौके पर विद्यालय की उप प्राचार्या साक्षी सिंह ने कहा कि बच्चों में खेल भावना एवं उनके सर्वागीण विकास के लिए खेल अत्यंत महत्वपूर्ण है। खेलने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा और संघर्ष करने की प्रवृति विकसित होती है। जीवन में हार-जीत को आनन्दपूर्ण और खेल भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा की विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन और बच्चों का बौद्धिक विकास होता है। आधुनिकता के इस दौर में जहां बच्चों की दिनचर्या मोबाइल और लैपटॉप तक सीमित हो गई है। वहीं, आउटडोर गेम्स के माध्यम से बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति भी जागरुक किया जाता है। विद्यालय में यह कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से सतत चलता है। कार्यक्रम के समापन के उपरांत शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर विद्यालय के निदेशक दिलीप कुमार सिंह व कुमकुम सिंह बच्चो के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाये दिए।

