OTHERS
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल की छात्रा अनाहिता ने जिले को किया गौरवान्वित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के बक्सर इटाढ़ी रोड स्थित माउंट लिटरा ज़ी स्कूल की कक्षा आठवीं की छात्रा अनाहिता सिंह ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी कक्षा 9 के लिए सैनिक स्कूल तिलैया एंट्रेंस एग्जाम प्रतियोगिता में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ माउन्ट लिटरा स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है।
अनाहिता के इस सफलता पर पर प्रधानाध्यापक डॉक्टर एस.के. सिंह एवं निदेशक दिलीप सिंह ने छात्रा की खूब सराहना की। इस दौरान शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। स्कूल के सभी शिक्षकों ने भी सभी छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। वही छात्रा की माता मंजू देवी और पिता राम गोपाल सिंह ने अपनी बेटी के इस सफलता पर स्कूल के निदेशक दिलीप सिंह के साथ पुरे स्कूल के शिक्षकों और प्रबंधन समिति को धन्यवाद दिया है।

