माइक्रो ऑब्ज़र्वर को निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की तत्काल सूचना देने का दिया गया निर्देश
एमपी हाई स्कूल, बक्सर में संपन्न हुआ माइक्रो ऑब्ज़र्वर प्रशिक्षण



न्यूज विजन। बक्सर
एमपी हाई स्कूल, बक्सर में संपन्न हुआ माइक्रो ऑब्ज़र्वर प्रशिक्षण








आगामी बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 की तैयारियों के क्रम में रविवार को एमपी हाई स्कूल, बक्सर में माइक्रो ऑब्ज़र्वरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह के निर्देशन में तथा नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण प्रकोष्ठ) एवं मास्टर ट्रेनर्स की देखरेख में संपन्न हुआ।




इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान माइक्रो ऑब्ज़र्वर की भूमिका, कर्तव्यों एवं दायित्वों से अवगत कराया गया। उन्हें मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर पारदर्शिता बनाए रखने, किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना तत्काल प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी को प्रेषित करने, मतदान प्रतिशत की सतत निगरानी करने, तथा ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण प्रकोष्ठ) ने बताया कि माइक्रो ऑब्ज़र्वर निर्वाचन प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं, जिनका उद्देश्य मतदान केंद्रों पर निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण सत्र में प्रायोगिक अभ्यास के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपैट के संचालन का प्रदर्शन भी कराया गया। प्रशिक्षण में यह भी स्पष्ट किया गया कि माइक्रो ऑब्ज़र्वर को निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, मतदाता डराने-धमकाने की स्थिति, या आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की सूचना तुरंत प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी को देनी होगी।
इस अवसर पर प्रशिक्षण स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं की गई थीं तथा प्रतिभागियों को आवश्यक निर्वाचन सामग्रियां एवं प्रशिक्षण पुस्तिकाएँ उपलब्ध कराई गईं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, बक्सर ने बताया कि प्रत्येक प्रशिक्षण सत्र का उद्देश्य निर्वाचन कार्य में संलग्न प्रत्येक पदाधिकारी को उसकी भूमिका एवं जिम्मेदारी के प्रति पूरी तरह सजग और संवेदनशील बनाना है, ताकि आगामी विधान सभा निर्वाचन को पूर्णतः शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराया जा सके।

