महिला विकास मंच की अध्यक्षा रंजना गुप्ता ने अपने जन्मदिन व नववर्ष पर गरीबों व असहायों के बीच किया कम्बल वितरण




हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाजसेवीका सह महिला विकास मंच की जिलाध्यक्षा रंजना गुप्ता ने कड़कड़ाती ठंड और कोहरे को देखते हुए अपने जन्मदिन व नववर्ष के मौके पर दिव्यांग, विधवा और गरीब असहाय लोगों के बीच 50 कंबल का वितरण किया।











कंबल वितरण से पहले रंजना गुप्ता ने अपने परिवार व मित्रों के साथ घर पर केक काटकर जन्मदिन व नववर्ष मनाया। इस दौरान लोगों ने उनको बधाईयां दी। उसके बाद रहसीचक गॉव स्थित खेल मैदान पहुंच कंबल वितरण का कार्यक्रम किया। रंजना ने बताया की इस तरह कंबल वितरण का आयोजन हमारे द्वारा हर वर्ष किया जाता है और आगे भी इस तरह का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा की गरीबों की सेवा और मदद करके मुझे खुशी मिलती है। इस तरह का आयोजन हर समाजसेवी को करना चाहिए जिससे गरीब/असहाय लोगों को इस कड़कड़ाती ठंड व कोहरे से कुछ राहत मिल सके। इस आयोजन से हमारे दिल को खुशी के साथ–साथ आने वाली पीढ़ी के लिए एक संदेश भी होता है। इस कम्बल वितरण समारोह में मुख्य सहयोगी, समाजसेवी मीरा सिंह, पूनम चौधरी, संतोष सिंह, संजीव सिंह, सरपंच बंटी सिंह, संजय सिंह, शांति पांडेय, विनोद यादव, अमृता राय, दिव्या राय, डौली, किरण देवी, प्रद्युमन खरवार, रवि शंकर, पियूष कुमार समेत अनेको लोग उपस्थित रहे।

