RELIGION

महाशक्ति कालरात्रि नवदुर्गा धाम महदह में कन्या पूजन का दिखा अद्भुत नजारा, 1008 कन्याओं का हुआ पूजन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के इटाढ़ी पुलिस लाइन स्थित महाशक्ति कालरात्रि नवदुर्गा धाम में शारदीय नवरात्रि को 1008 से अधिक कन्याओ पूजन किया गया। जिसके लिए मंदिर के महंत द्वारिका दास समेत सदस्यों द्वारा जिले के दर्जनों गांवों से छोटी छोटी बच्चियों को परिजनों के साथ इकठ्ठा किया गया था। सभी को कतार में बिठा पहले भोजन कराया गया जिसके पश्चात विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम कन्याओ को एक साथ बिठाकर लाल चुनरी के साथ कई तरह के पकवान परोस भोजन कराया गया। जिसमे लगभग 2 वर्ष से 10 वर्ष के आसपास के उम्र वाली 1008 कन्याओं का पूजन और विदाई की गई। विदाई के दौरान सभी को एक एक आँवले का पौधा भी दिया गया। भव्य कन्या पूजन को देखने दर्जनो गांवो के लोग उपस्थित हुए थे। भीड़ के कारण मंदिर के पास मेले के जैसा नजारा बन गया था।

ज्ञात हो कि बक्सर शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन सभी पूजा समितियों और घरों में विधि विधान से पूजन और हवन के बाद कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया गया। वही बक्सर जिले इटाढ़ी के पास महाशक्ति कालरात्रि नवदुर्गा धाम में अद्भुत कन्या पूजन को देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। वैसे तो एक हजार से ऊपर कुंवारी कन्याओं ने यहां भोजन किया। और मातारानी के भक्त अमित सैनी ने बताया की 1008 कन्याओं का पूजन किया जाना था लेकिन माता रानी के दरबार में कन्याओं की संख्या 1008 से अधिक हो गयी है। वही आगे माता रानी के आशीर्वाद से 2100 कन्याओं का पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। वहीं, मंदिर के महंत द्वारिका दास जी महाराज का कहना है कि शास्त्रों में नवरात्रि के अवसर पर कन्या पूजन को अत्यंत ही महत्वपूर्ण और शुभ माना गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button