OTHERS

महापर्व छठ को लेकर नगर परिषद् में हुयी बोर्ड की बैठक, शहर  के 32 घाटों को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाने पर चर्चा 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

गुरुवार को नगर परिषद् कार्यालय स्थित सभागार में दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान शहर  के 32 घाटों को स्वच्छ एवं आकर्षक बनाने के लिए नप सभापति कमरून निशा की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक  के दौरान मुख्य रूप से गंगा घाटों की स्वच्छता एवं रोशनी की व्यवस्था पर चर्चा की गई।

नगर के विस्तारित क्षेत्रों मेें भी लाईट लगाने की व्यवस्था करने की पार्षदों ने आवाज उठाई

नगर क्षेत्र के अति महत्वपूर्ण रामरेखाघाट पर भीड को देखते हुए मुख्य द्धार से प्रवेश के साथ ही लाईट एंड साउंड की रास्ते निकास की व्यवस्था पर चर्चा की गई। जिस पर सभी पार्षदों ने सहमति जताई। बैठक में नगर की स्वच्छता को लेकर निर्धारित बिंदुओं पर बारी-बारी से चर्चा हुई। जिसमें घाटों की स्वच्छता एवं घाटों तक व्रतियों को पहुंचने के लिए रोशनी की व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। बैठक के दौरान कई मुद्दों पर पार्षदों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जताई। इसके साथ ही नगर के विस्तारित क्षेत्रों मेें भी लाईट लगाने की व्यवस्था करने की पार्षदों ने आवाज उठाई।  वार्ड पार्षद दीपक सिंह ने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान कई जगहों पर नगर परिषद द्धारा इंट एवं राबिस से सडक का मरम्मत कराया गया है। उसकी जानकारी पार्षदों को होनी चाहिए। जबकि पार्षदों द्धारा विभिन्न वार्डेों में रोशनी व ऐसे कार्यों के लिए जानकारी भी कार्यपालक पदाधिकारी को दी गई।  लेकिन उसपर कोई अमल नहीं किया गया।  जिसके कारण उनके क्षेत्र के लोगों को परेशानी हुई. वहीं छठ के दौरान होने वाले कार्यों की जानकारी सभी पार्षदों को हाेनी चाहिए।  इसके साथ ही कहा कि छठ के दौरान होने वाले कार्यों को टेंडर के माध्यम से कराने की मांग की गई।

निगरानी समिति की गठन करने की पार्षदों ने उठाई मांग 

नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने कहा कि इतने कम समय में टेंडर की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सकता है। इस दौरान वार्ड पार्षद दीपक सिंह, वृज किशोर उपाध्याय, हिटलर कुमार एवं चक्रवर्ती चौधरी ने कार्यों को लेकर निगरानी समिति की गठन की जोरदार ढंग से मांग उठाई। जिसके बाद सभी पार्षदों ने समर्थन किया। नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि लोक लेखा समिति गठित करने का प्रस्ताव विभाग को भेंजा जाएगा।

छठ के दौरान शहर से सभी मार्गो में भरपूर रौशन करने पर बानी सहमति 

नगर में नगर परिषद से लगने वाले तोरणद्धार केवल मुख्य पार्षद एवं नप ईओ की जगह कम से कम दो वार्ड को जोडते हुए एक-एक तोरणद्धार बनना चाहिए।  इससे नगर की छठ के समय सौंदर्यता बढ जाएगा।  इसके साथ हीं नगर में हर सडकों को रोशन करने पर सहमति बनी। वहीं पार्षदों से छठ के दौरान बेहतर करने के लिए सभी पार्षदों से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने सुझाव आमंत्रित किये। जिससे छठ के दौरान रोशनी की कमी नहीं रहे. इस दौरान सभी पार्षद एवं नगर परिषद के कर्मी शामिल रहे। बैठक में उप मुख्य पार्षद इशरत बानो, सशक्त समिति के इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, राजू राय, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, अंजू सिंह के साथ ही नगर परिषद के प्रधान सहायक यशवंत सिंह, संतोष सिंह, संतोष केशरी के साथ ही अन्य कर्मी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button