OTHERS

भगत सिंह पार्क में कुमार नयन की 70वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी 

कुमार नयन न केवल एक प्रख्यात साहित्यकार थे, बल्कि वे समाज के वंचित और शोषित वर्गों की आवाज भी थे

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

जिले के सुप्रसिद्ध साहित्यकार और समाजसेवी कुमार नयन की 70वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ नगर के मुनीब चौक स्थित भगत सिंह पार्क में मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआई नेता सलाउद्दीन अंसारी एवं कांग्रेस नेता सतेंद्र ओझा ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन सीपीएम नेता राजेश शर्मा ने किया।

 

सबसे पहले उपस्थित सभी नेताओं और गणमान्य अतिथियों ने कुमार नयन जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर माँ शिवरात्रि हॉस्पिटल के संरक्षक आशुतोष सिंह, जिले के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. तनवीर फरीदी और AISF प्रदेश उपाध्यक्ष बब्लू राज सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने कुमार नयन जी के साहित्यिक योगदान, समाज सुधार के प्रति उनकी निष्ठा और आंदोलनकारी व्यक्तित्व को याद किया। बब्लू राज ने अपने संबोधन में कहा कि कुमार नयन जी हमेशा बदलाव के पक्षधर रहे और सामाजिक आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। कुमार नयन जी न केवल एक प्रख्यात साहित्यकार थे, बल्कि वे समाज के वंचित और शोषित वर्गों की आवाज भी थे। उनके विचार और सिद्धांत आज भी समाज को सही दिशा दिखाने में सहायक हैं। कुमार नयन जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, और उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन देते रहेंगे। वहीं, कुमार नयन जी के धर्मपिता गणेश उपाध्याय ने उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला और राज्य स्तर पर कुमार नयन ने अपनी अलग पहचान बनाई।

 

कार्यक्रम का समापन कुमार नयन जी के जीवन दर्शन और उनके आदर्शों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ हुआ। यह आयोजन साहित्य, समाज और आंदोलन के प्रति उनकी अमूल्य देन को स्मरण करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना। कार्यक्रम में DIYF के नेता रमेश जी ने अपने गीत के माध्यम से कुमार नयन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिससे माहौल भावुक हो गया। कार्यक्रम के समापन पर कुमार नयन जी के दोनों पुत्र, कुमार अनुराग और कुमार प्रशांत, क्षितिज केशरी  ने अपने विचार व्यक्त किए और पिता की स्मृतियों को साझा किया। कार्यक्रम में AISF जिला सचिव क्षितिज केशरी, भीम आर्मी के नेता जितेंद्र कुमार, राजद नेता रामशंकर कुशवाहा, गजलगो फारुख सैफी, वैदही, गुलाम ख्वाजा, उत्तम शर्मा, साहित्यकार राम मुरारी, प्रमोद केशरी, कुमार फलक, सीमा कुमारी समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button