महर्षि विश्वमित्र महाविद्यालय के फर्जी वाट्सअप ग्रुप पर कार्यवाई के अभाविप ने प्रचार्य को सौंपा ज्ञापन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महर्षि विश्वमित्र महाविद्यालय इकाई द्वारा महाविद्यालय के नाम पर फर्जी वॉट्स्ऐप ग्रुप बना कर महाविद्यालय में विभिन्न जगहो पर स्कैनर लगाकर बच्चो को जोड़ा जा रहा था। जिससे भविष्य में महाविद्यालय की प्रतिष्ठा का हनन हो सकता था उसी कड़ी में शुक्रवार को अभाविप की महाविद्यालय इकाई ने महाविद्यालय प्रशासन को मांगपत्र सौंपी गई और अगले दो दिन में कारवाई नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जवाबदेही महाविद्यालय प्रशासन की होगी।








विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा की महाविद्यालय के नाम पर फर्जी ग्रुप बनाकर महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा तो साइबर क्राइम की श्रेणी में भी आता है। विद्यार्थी परिषद के नगर सह मंत्री विराज सिंह ने कहा की स्कैनर के माध्यम से उस फर्जी ग्रुप में छात्रा भी जुड़ रही है जो उनके लिए भी सुरक्षित नहीं है। मौके पर पूर्व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मनिष सिंह, प्रियांशु शुभम, अंशिका सिंह, पूनम कुमारी, राजा कुमार, मनिष वर्मा, मनिष तिवारी, रामजी गुप्ता, रौशन कुमार समेत अन्य शामिल रहे।




