महज 24 घंटे में लूट की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
लुटेरों ने पूर्व में महिला शिक्षिका से चैन स्नैचिंग, मोटरसाइकिल की चोरी तथा बंधन बैंक समूह फाइनेंस से लूट की घटना को दिया था अंजाम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली लूट की घटना की अंजाम देनेवाले तीन अपराधियों को मुरार थाना पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का मास्टरमाइंड मनीष कुमार उर्फ़ मगर कमकर को पुलिस की पहले से तलाश थी वो पूर्व में कई घटनाओ में वांछित रहा है।








घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया की शनिवार को मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत चौगाईं स्थित निशा मोबाईल दुकान से हथियारबंद तीन अपराधियों ने दो लैपटॉप लूट लिए। पीड़ित ने घटना के तुरंत बाद मुरार थाना पुलिस को सुचना दी। सरेआम लूट की इस वारदात की जानकारी मिलते ही तत्काल मुरार पुलिस हरकत में आई। थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय खुद मामले की जांच करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दुकानदार से लुटेरों का हुलिया पूछा और 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि इलाके में आतंक का पर्याय बना कुख्यात मंगरा कमकर गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी वह दिनदहाड़े एक शिक्षिका से लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावे भी वह कई संगीन मामलों में वांछित था।




उन्होंने बताया की गिरफ्तार आरोपियों में जिले के चौगाई थाना क्षेत्र के चौगाई निवासी टुनटुन कमकर का पुत्र मनीष कुमार उर्फ मगर कमकर, औद्योगिक थाना क्षेत्र के मझरिया गांव निवासी राधेश्याम यादव का पुत्र चंदन कुमार यादव तथा औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़की सारिमपुर का रहने वाला जवदीन खान का बेटा सुहेल खान शामिल है। इस तीनो के पास से एक देशी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, एक चोरी का मोटरसाइकिल तथा तीन मोबाइल फोन और एक टैब बरामद किया गया है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के उपरांत मगर कमकर ने बताया कि मोबाइल दुकान लूट कांड से पूर्व बक्सर गोलंबर से एक मोटर साइकिल की चोरी सहित महिला शिक्षिका से चैन स्नेचिंग, बंधन बैंक समूह फाइनेंस से एक लाख चार हजार की लूट इन्ही तीनो ने मिलकर किया था। उपरोक्त तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मनीष कुमार उर्फ मगर कमकर का आपराधिक इतिहास रहा है। निशा मोबाइल शॉप से लैपटॉप की लूट के बाद से पुलिस जांच करना शुरू की, जांच टीम में शामिल अधिकारियों में मुख्य रूप से डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी, मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय, चक्की ओपी थाना प्रभारी संजय पासवान, कृष्णाब्रह्म थाना प्रभारी नीतीश कुमार, नया भोजपुर ओपी के थाना प्रभारी मनीष कुमार सहित डीआईयू टीम शामिल रही। इनकी गिरफ्तारी से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस को धन्यवाद किया। पुलिस ने लूट किया हुआ मोटरसाइकिल, एक टैब तथा महिला शिक्षिका का चैन भी इस लोगो के पास से बरामद किया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुकानदार अजय राम अपने दुकान में काम कर रहे थे। उसी दौरान तीन की संख्या में अपराधी ग्राहक बन दुकान में आए। दुकानदार से मोबाइल पर कवर ग्लास लगाने की बात कह उसे पहले उलझाने का प्रयास किए। इसी दौरान एक अपराधी ने देसी कट्टा निकाल दुकानदार के कनपटी पर सटा दिया तथा उसके दो अन्य साथी एक एक लैपटॉप उठा लिए। दुकानदार कुछ समझ पाता तब तक सभी अपराधी हवा मे कट्टा लहराते हुए भाग निकले थे।

