Uncategorized
मनु जी के वंशज होने के कारण ही हमलोग मनुष्य कहलाते हैं – अमर दास
उन्होंने कथा के क्रम में कहा की मनु जी के वंशज होने के कारण ही हमलोग मनुष्य कहलाते हैं, अंग्रेजी में भी आदमी को मैन कहते हैं जो कि मनु का ही अपभ्रंश है। भगवान शिव की कथा सुनाते हुए महाराज जी ने कहा कि शंकर शब्द का अर्थ होता है शं करोति कल्याणं इति शंकर। अर्थात हम सभी जीवों के कल्याण के लिए ही विचार करें वो शंकर। भगवान शंकर को विश्वास का प्रतीक माना गया है ” भवानी शंकरौ वंदे श्रद्धा विश्वास रूपिणौ”। भगवान शिव से हमलोगों को विश्वास की शिक्षा मिलती है, कोई भी कार्य चाहें वह धर्म से संबंधित हो चाहे दैनिक जीवन से संबंधित हो विश्वास की आवश्यकता सभी जगह है। कथा में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें श्रद्धालु श्रोता देर रात तक झूमते रहे रहे। इस अवसर पर कथा के मुख्य यजमान संजय सिंह एवं कथा आयोजक दिनेश सिंह, परमहंस सिंह, अमन कांत सिंह, सरोज सिंह, सुनील सिंह, अप्पू सिंह, सहित समस्त ग्रामवासी व्यवस्था में लगे रहे।