ENTERAIMMENT

मध्य विद्यालय विशुनपुरा मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन, छात्राओं ने नवदुर्गा की भव्य झांकी किया प्रस्तुत

दशहरे की छुट्टी से पूर्व स्कूल में अनेको कार्यक्रम के साथ अंत में छात्राओं और शिक्षिकाओं ने किया डांडिया, हुयी जमकर मस्ती

न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के इटाढ़ी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय विशुनपुरा मे अन्याय पर न्याय के प्रतिकोत्सव पर्व दुर्गापूजा व विजयादशमी के अवकाश से पूर्व विद्यालय के बच्चों के द्वारा शिक्षिका सावित्री सिंह के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा नवदुर्गा के रूप में मनमोहक झांकी सजाई गई।

छात्रों ने राम और रावण का वेश बना कार्यक्रम किया प्रस्तुत
वही कक्षा 8 की छात्राओं ने देवी लक्ष्मी, सरस्वती, अन्नपूर्णा, संतोषी, पार्वती, काली और दुर्गा का रूप धारण कर महिषासुर का वध कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की तथा छात्रों ने प्रथम पूज्य श्रीगणपति, त्रिलोक्य के देवता ब्रह्म, विष्णु, महेश एवं सृष्टि के पहले मीडियाकर्मी नारद के भी दर्शन दिए। साथ ही लंकेश रावण व महिषासुर के रूप धारण किए हुए छात्रों ने सभी को रोमांचित कर दिया। त्रेता युग में श्रीहरि के अवतार में जन्में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम लंकापति दशानन का वध कर अपने अनुज लक्ष्मण, पवनसुत हनुमान के साथ अयोध्या आए , यह मनभावन दृश्य देखकर ग्रामीण अभिभावक सभी भावविभोर हो उठे।
कार्यक्रम के अन्त में छात्राओं और शिक्षिकाओं के द्वारा डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम से बच्चे ग्रामीण अभिभावक काफी उत्साहित दिखे कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा विद्यालय की शिक्षिका सावित्री सिंह के द्वारा बनाई गई थी जिसमें उनको विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदन कुमार सिंह एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग मिला अंत में वहां उपस्थित विद्यालय के अध्यक्ष सचिव एवं अभिभावकों द्वारा इस तरह के कार्यक्रम के लिए विद्यालय परिवार के प्रति प्रसन्नता जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button