मतदान केवल अधिकार नहीं, यह हमारा कर्तव्य भी है
नुक्कड़ नाटक कर कलाकारों ने बताई एक वोट की ताकत



न्यूज विजन। बक्सर
आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को शुभम उज्जवल समिति की ओर से बक्सर एवं चकरहंसी पंचायत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।












समिति के कलाकारों ने जीवंत अभिनय के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश आमजन तक पहुंचाया। नाटक में यह संदेश दिया गया कि मतदान केवल अधिकार नहीं, यह हमारा कर्तव्य भी है। यह भी रेखांकित किया कि
हर वोट की कीमत है, क्योंकि एक वोट से ही लोकतंत्र मजबूत बनता है।
ग्रामीणों, महिलाओं और युवाओं ने नाटक में गहरी रुचि दिखाई तथा आगामी 6 नवम्बर 2025 को मतदान में भाग लेने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकतंत्र को जीवंत बनाते हैं और जन-जन तक मतदान का महत्व पहुंचाते हैं।

