मतदाता का वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है: डीडीसी
मध्य विद्यालय चिलहरी में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन



न्यूज विजन। बक्सर
आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को डुमरांव प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय चिलहरी में विविध जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगोली, प्रदर्शनी, ऐक्रोबैटिक एक्ट्स के माध्यम से चुनाव और मतदान के महत्व को जीवंत रूप से प्रस्तुत किया।












जागरूकता कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, जीविका दीदी एवं आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा रंगोली निर्माण, सेल्फी प्वॉइंट का उद्घाटन, पौधारोपण अभियान, छात्र छात्राओं की रैली एवं मतदाता दीप प्रज्वलन आयोजित किए गए। इन गतिविधियों का उद्देश्य मतदाता जागरूकता को सामाजिक अभियान के रूप में गांव-गांव तक पहुंचाना तथा सभी समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त बक्सर, स्वीप नोडल अधिकारी, युवा आइकन, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरांव, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त ने मतदान की महत्ता पर बल दिया और कहा कि प्रत्येक मतदाता का वोट लोकतंत्र की नींव को मजबूत करता है। स्वीप नोडल अधिकारी एवं युवा आइकन ने भी विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मतदाता जागरूकता को विद्यालय, पंचायत और समाज के स्तर पर व्यापक बनाने तथा अधिक से अधिक नागरिकों को लोकतंत्र के पर्व में सहभागी बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है।

