दहेज़ लोभी युवक ने पत्नी के रहते रचाई दूसरी शादी, एफआईआर दर्ज




न्यूज़ विज़न। बक्सर
दहेज लोभी यूपी के युवक द्वारा दूसरी शादी रचाने के बाद उसके परिजनाें के खिलाफ नगर थाना क्षेत्र की रहनेवाली विवाहिता ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के बाद आराेपिताें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है।








इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मुसाफिरगंज माेहल्ले के स्व. रामबचन यादव की पुत्री मुंटन कुमारी की शादी वर्ष 2008 में यूपी के गाजीपुर जिला के बारा गांव के मनाेज यादव के पुत्र सुजीत यादव के साथ हुई थी। मुन्टन को शादी के एक वर्ष के बाद ही ससुराल वालाें ने दहेज के लिए घर से निकाल दिया। मामले काे लेकर दाेनाें पक्षाें के बीच समझाैता काे लेकर काफी प्रयास किया गया लेकिन ससुराल वाले दहेज की मांग पर अड़े रहे। इसी बीच मुंटन के भाई और पिता की माैत हाे गई। माैत के बाद भी ससुराल वाले दहेज की मांग करते रहे। दहेज नहीं मिलने पर पिछले दिनाें दूसरी शादी करने की धमकी भी उसके पति ने दी थी। दहेज नहीं मिलने पर उसके पति ने 9 जुलाई 2024 काे यूपी के ही दिलदारनगर के रहने वाले राजेश यादव की पुत्री रेखा कुमारी के साथ कर ली। दूसरी शादी की जानकारी जब मुटन काे हुई ताे उसने दिलदारनगर जाकर राजेश से मिल सारी सच्चाई बता दी। उनलाेगाें ने भी बताया कि झुठ बाेलकर शादी की गई है। मामले काे लेकर पीड़िता ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच कर आराेपिताें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




