OTHERS

भीम आर्मी ने जुलूस निकाल किया एसपी कार्यालय का घेराव, दस सूत्री मांगो का सौंपा ज्ञापन 

बक्सर डीआईयू प्रभारी व डुमरांव थानाध्यक्ष को बर्खास्त करने तथा मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की हुई मांग, हाल ही में पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष को लिया था हिरासत में

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

सोमवार को पुलिस की रवैया से क्षुब्ध अपनी दस सूत्री मांगो को लेकर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष बबलू आजाद के नेतृत्व में सैकड़ो सदस्यों ने कलेक्ट्रेट रोड स्थित कार्यालय से एक विशाल जुलुस निकाल एसपी कार्यालय पहुंच घेराव किया गया।  इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय गेट पर एएसडीएम दीपक कुमार व एसडीपीओ धीरज कुमार उपस्थ्ति में छावनी में तब्दील  गया था।

 

वही प्रदर्शन व घेराव के दौरान भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार ने कहा की जिला में एससी एसटी ओबीसी के ऊपर दिन प्रतिदिन हो रहे अत्याचार को लेकर जिले के किसी भी थाने में शिकायत दर्ज करने पर उनकी सुनवाई तक नहीं होती है। उल्टे कमजोर वर्ग के लोगों को ही झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाता है। उदाहरण के तौर पर जैसे कठार गांव में, अर्जुनपुर गांव में डुमरांव के मझवारी में तथा अन्य अनुसूचित जाति जनजाति के परिवारों पर किस तरह कहर बनकर हत्या बलात्कार किया जा रहा है।  पुलिस अधीक्षक जिले के सभी थाना अध्यक्षों को जानकारी में होने के बाद भी अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करते हैं। वही इस विरोध प्रदर्शन के  पश्चात् डीएसपी धीरज कुमार की अगुआई में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष समेत पांच सदस्यीय टीम एसपी मनीष कुमार से मिलकर आवेदन पत्र के माध्यम से दस सूत्री मांगो का ज्ञापन सौपा गया।

 

वही जिला उपाध्यक्ष सुरेश आजाद ने कहा की 27 नवंबर को लगभग 1 बजे रात्रि को बक्सर डीआइओ प्रभारी युसूफ अंसारी द्वारा भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष बबलू आजाद को उनके घर में बंद कर बहुत मारा गया तथा उनके दाहिने हाथ की उंगली तोड़ दी गई तथा टेबल पर रखें बाबा साहब का फोटो रखा हुआ था उसे फाड़कर नीचे फेंक दिया गया। ऐसे में मानहानि का केस दर्ज कर बर्खास्त किया जाए। डुमराव थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कर तत्काल बर्खास्त किया जाए। प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी प्रदेश के नेता अनिल प्रधान के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button