भारत बंद : बक्सर स्टेशन पर खड़ी रही फरक्का, एडीजे समेत अन्य अधिकारी के गाड़ी को लौटाया वापस
न्यूज़ विज़न। बक्सर
सुप्रीम कोर्ट के एस सी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागु करने की इजाजत देने के बाद बुधवार को विभिन्न एस सी एसटी दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया गया है। जिसके तहत बक्सर में सुबह 8 बजे से ही विभिन्न दलित सगठनों के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये है और एससी क्रीमी लेयर हटाने की मांग के लिए नारेबाजी कर रहे है।
सुबह लगभग 8.15 में भीम आर्मी समेत अन्य संगठनों ने शहर के पांडेपट्टी गुमटी को जाम कर दिया इस दौरान बक्सर स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक खड़ी रही। काफी मशक्क्त के बाद आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार के समझने के बाद गुमटी से जाम हटा जिसके पश्चात ट्रेनों का परिचालन आरम्भ हुआ। जिसके पश्चात नगर के आंबेडकर चौक, ज्योति प्रकाश चौक को लगभग 10 बजे जाम कर दिया। इस दौरान कलेक्ट्रेट और व्ययवहार न्यायलय के अनेको अधिकारी और न्यायिक पदाधिकारी को वापस लौटना पड़ा।
वही शहर के विभिन्न सेंटरों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा भी आयोजित था। जो की परीक्षा देने के लिए विभिन्न जिलों से छात्र बक्सर पहुंचे थे लेकिन सेंटर पर जाने के लिए वाहन नहीं चलने की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ रहा था। और परीक्षा छूटने की नौबत आ गयी।