आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी के दौरान बच्चे हुए पुरस्कृत
अक्टूबर माह में विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम, पर्यावरण दिवस, बालिका दिवस और विद्यार्थी दिवस का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के कलेक्ट्रेट रोड वार्ड 21 में आचार्य नरेंद्र देव मध्य विद्यालय परिसर में शनिवार को प्रभारी प्रचार्य गौरव कुमार की अध्यक्षता में शिक्षक अभीभावक गोष्ठी सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष अंजू सिंह उपस्थित रही।

कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए गौरव कुमार ने बतया की बिहार सरकार के निर्देशानुसार अक्टूबर माह में विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमे 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती पर स्वच्छता कार्यक्रम, 3 अक्टूबर को पर्यावरण दिवस पर बच्चो के बीच पर्यावरण बचाओ को लेकर संगोष्ठी का आयोजन, 11 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस और 15 अक्टूबर को विद्यार्थी दिवस मनाया गया था। जिसमे बच्चो के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। वही अर्द्धवार्षिक परीक्षा में वर्ग 6, 7, 8 के अपने वर्ग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।








शिक्षित बच्चे ही बेहतर समाज का निर्माण कर सकते है : अंजू सिंह
कार्यक्रम में बच्चो व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अंजू सिंह ने कहा की वर्तमान समय में शिक्षा का बहुत ही ज्यादा महत्त्व है। शिक्षित बच्चे ही एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकते है वही उन्होंने बेटियों को भी कहा की आपलोग शिक्षित होंगी तभी आपको समाज में एक उचित स्थान के साथ आगे ससुराल में भी सम्मान मिलेगा। शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां काफी आगे बढ़ रही है। इसके साथ ही उन्होंने अभिभावकों से कहा की आचार्य नरेन्द्र देव विद्यालय में पढाई के साथ हर माह में बच्चो के बिच अलग अलग एक्टिविटी भी करवाया जा रहा है. इसलिए आपलोग बच्चो के शिक्षा पर विशेष ध्यान दीजिये।



अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शिवम् मुस्कान व काजल एवं रिया अपने अपने वर्ग में प्रथम
कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले बच्चो को सम्मानित किया गया जिसमे विद्यालय के प्रचार्य द्वारा रिपोर्ट कार्ड, कॉपी व पेन दिया गया वही अध्यक्ष अंजू सिंह द्वारा डिजिटल स्लेट, पेन व कॉपी प्रदान किया गया। वर्ग 6 में शिवम् कुमार प्रथम, कृति कुमारी द्वितीय व कंचन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग 7 में मुस्कान कुमारी प्रथम, अंशु कुमारी द्वितीय व आनंदी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वर्ग 8 में काजल व रिया कुमारी प्रथम, अभिषेक कुमार द्वितीय व विक्की कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही अंत में प्रचार्य ने कहा की आप सभी बच्चे काफी अच्छे है पढाई में सभी लोग पास किये है लेकिन म्हणत कीजिये और आगे आपलोग भी इस पुरस्कार के हक़दार बनिए। मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, शिक्षाविद अरुण कुमार ओझा समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

