भाद्रपक्ष एकादशी को श्रद्धालुओ ने किया गंगा स्नान, मंगलवार को तिमुहानी पर स्नान कर तोड़ेंगे व्रत
वामन द्वादसी को केंद्रीय कारा के पास गंगा ठोरा के संगम पर स्नान कर वामनेश्वर महादेव की करेंगे पूजा अर्चना




न्यूज विजन । बक्सर
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद एकादशी पर पवित्र नदियों में स्नान की परंपरा है। इस मौके पर सोमवार शहर के रामरेखा घाट समेत अन्य घाटों पर हजारों श्रद्धालु पहुंच गंगा स्नान किए। वही मंगलवार को वामनद्वादशी के अवसर पर श्रद्धालु सेंट्रल जेल स्थित तीनमुहानी पर पवित्र स्नान कर एकादशी व्रत तोड़ भगवान वामनेश्वर की पूजन के बाद लौटेंगे।
पुराणों के अनुसार भाद्रपद एकादशी के दिन गंगा स्नान की परंपरा रही है। मान्यता है कि इस एकादशी को पवित्र नदियों में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसको लेकर सुबह से ही नगर के रामरेखा घाट समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। मौके पर आस-पास के कई जिलों समेत पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से बड़ी तादाद में आए श्रद्धालुओं ने बक्सर के उत्तरायणी गंगा तट पर स्नान किया। सोमवार को यहां स्नान के बाद सभी यहां रात्रि विश्राम करेंगे और मंगलवार को तीनमुहानी पर स्नान कर अपना व्रत तोड़ेंगे।








रामरेखा घाट के पंडा लाला बाबा ने बताया कि भगवान विष्णु के दस अवतारों में से एक वामन अवतार ब्याघ्रशर की इसी धरती पर तीन नदियों के संगम स्थल सेंट्रल जेल के पास भाद्रपद द्वादशी को हुआ था। तब से इस अवसर पर एकादशी के दिन व्रत रखते हुए पवित्र गंगा स्नान के बाद अगले दिन तीनमुहानी पर स्नान और पूजा-पाठ के बाद व्रत तोड़ने की परंपरा चली आ रही है। इसको लेकर तीनमुहानी स्थित वामनाश्रम पर श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम हेतु बेहतर प्रबंध किए गए हैं तो दूसरी ओर केंद्रीय कारा परिसर में मौजूद वामनेश्वर महादेव परिसर में श्रद्धालु ठहरते भी है।

